Monday, 30 December, 2024

---विज्ञापन---

जब बेटे अबराम के साथ इडेन गार्डन पर दौड़ने लगे शाहरुख

कोलकाता (14 मई): शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच के खत्म होने के बाद अभिनेता शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मैदान पर दौड़ लगाते नजर आए। भीड़ की खुशी के लिए अभिनेता ने अपने तीन साल के बेटे के साथ दो बार दौड़ लगाई। IPL के मौजूदा सीजन में शाहरुख ने […]

image

कोलकाता (14 मई): शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच के खत्म होने के बाद अभिनेता शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मैदान पर दौड़ लगाते नजर आए। भीड़ की खुशी के लिए अभिनेता ने अपने तीन साल के बेटे के साथ दो बार दौड़ लगाई। IPL के मौजूदा सीजन में शाहरुख ने पहली बार घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखा। मैच खत्म होने के बाद भी एक तिहाई से ज्यादा दर्शक शाहरुख की एक झलक के लिए अपनी सीटों से चिपके नजर आए। मुंबई इंडियंस के हाथों कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली हार के बावजूद शाहरुख, अबराम और नीता अंबानी के साथ मैदान में समारोह के करीब पहुंच गए। इस बीच, शाहरुख ने अपने बेटे से कुछ दूर तक दौड़ लगाने के लिए कहा। आपको बता दें कि आईपीएल-10 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में कोलकाता 8 विकेट खोकर 168 रन बना सकी।

First published on: May 14, 2017 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.