मुंबई ( 26 मई ) करण जौहर की पार्टी में कई प्रेमी जोड़ियां एक साथ पहुंची। एक ही गाड़ी में बैठकर ये कपल्स गए और साफ-साफ ऐलान कर दिया कि हम साथ- साथ है। वैसे भी प्यार करने वालों के लिए करन जौहर के घर का दरवाज़ा हमेशा ख़ुला रहता है। 25 मई की रात करन जौहर की बर्थ-डे पार्टी में एक नहीं बल्कि बी-टाउन के कई कपल्स पहुंचे। करन की पार्टी में टाइगर श्रॉफ अपनी गर्लफ्रेन्ड दिशा पटनी के साथ आए। वरुण धवन अपनी महबूबा नताशा दलाल के साथ पहुंचे तो वहीं करन की चहेती आलिया भट्ट यहां अपने बॉयफ्रेन्ड सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ आईं। हालांकि कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि जैकलीन की वजह से सिद्धार्थ और आलिया की लव स्टोरी पर लग गया है ग्रहण.. तो वहीं मुन्ना माइकल की को-स्टार निधि मलहोत्रा की वजह से दिशा और टाइगर में हो गई है टेंशन लेकिन 25 मई की रात सिद्धार्थ को आलिया के साथ और दिशा को टाइगर के साथ देखकर साफ हो गया कि उनके पीछ सब कुछ ठीक है। वैसे करन की पार्टी में कई कपल ऐसे भी थे जो भले ही यहां एक साथ एक कार में ना आए हों लेकिन पार्टी के अंदर ये लोग दो जिस्म एक जान बने हुए थे। अब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को ही ले लीजिए। अर्जुन भले ही रणबीर कपूर के साथ पार्टी में पहुंचे थे और मलाइका अकेले.लेकिन पार्टी के अंदर दोनों एक दूसरे के साथ काफी फ्रेन्डली नज़र रहे थे। इसके अलावा रितिक रोशन और सुज़ैन ख़ान भी अलग अलग पार्टी में पहुंचे… लेकिन अंदर दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे मूड में दिखे । देखा जाए तो करन जौहर की बर्थ-डे पार्टी ने दे दिया बी-टाउन कपल को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौक़ा।
---विज्ञापन---
करण की पार्टी में एक साथ पहुंचे कई बॉलीवुड के लवर्स
मुंबई ( 26 मई ) करण जौहर की पार्टी में कई प्रेमी जोड़ियां एक साथ पहुंची। एक ही गाड़ी में बैठकर ये कपल्स गए और साफ-साफ ऐलान कर दिया कि हम साथ- साथ है। वैसे भी प्यार करने वालों के लिए करन जौहर के घर का दरवाज़ा हमेशा ख़ुला रहता है। 25 मई की रात […]
First published on: May 26, 2017 06:25 AM