चैन्नई (23 अप्रैल): इन दिनों मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल होटल में बिस्किट बनाती नजर आ रही है। दरअसल काजल यहां तमिल थ्रिलर फिल्म ‘विजय 61’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह साउथ स्टार विजय की 61 वीं फिल्म है। काजल को शूटिंग से कुछ समय फ्री मिला तो उन्होंने चॉकलेट्स और कुकीज बनाने में हाथ आजमा लिए। काजल अग्रवाल इन दिनों हिंदी फिल्मों के बड़े परदे से नदारद हैं। साल 2016 में आई फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में कालज आखिरी बार नजर आई थी। इससे पहले काजल 2013 में आई फिल्म ‘स्पेशल 26’ का हिस्सा रह चुकी हैं। कालज 2011 में आई फिल्म ‘सिंघम’ में भी नजर आई थी। बावजूद इसके हिंदी फिल्मों में काजल का करियर का ग्राफ कभी ऊपर नहीं चढ़ा।
---विज्ञापन---
एक्टिंग छोड़ होटल में बिस्किट बना रही है यह मशहूर एक्ट्रेस !
चैन्नई (23 अप्रैल): इन दिनों मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल होटल में बिस्किट बनाती नजर आ रही है। दरअसल काजल यहां तमिल थ्रिलर फिल्म ‘विजय 61’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह साउथ स्टार विजय की 61 वीं फिल्म है। काजल को शूटिंग से कुछ समय फ्री मिला तो उन्होंने चॉकलेट्स और कुकीज बनाने में हाथ […]
First published on: Apr 23, 2017 10:39 AM