Suhana Khan At Alanna Pandey Sangeet Ceremony: किंग खान की बेटी सुहाना खान को बीती रात अलाना पांडेय की संगीत सेरेमनी में देखा गया। इस दौरान सुहाना खान ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया। उनके लुक से लोग अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। बता दें कि अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में सुहाना ने एम्बेलिशड सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा था। सिल्वर क्लच के साथ सुहाना ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
और पढ़िए –Rajpal Yadav Birthday: टेलर से लेकर एक्टर तक, इस तरह राजपाल यादव हुए हैं बॉलीवुड में ‘मालामाल’
अपने लुक से कर दिया इंप्रेस (Suhana Khan At Alanna Pandey Sangeet Ceremony)
इन दिनों सुहाना खान को कई जगह पब्लिक अपीयरेंस देते हुए देखा गया है। सुहाना खान जब भी पब्लिक प्लेस पर नजर आती हैं तो सुर्खियां बटोरी लेती हैं। कभी अपने वेस्टर्न लुक तो कभी एथनिक लुक से उन्होंने लोगों को इंप्रेस किया है। एक बार फिर उनका एथनिक लुक चर्चा में आ गया।
फैंस को आई गौरी खान की याद
दरअसल सुहाना खान के इस लुक को देखकर लोगों को गौरी खान की याद आ गई। सुहाना खान ने बीते दिन बीएफएफ अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी अटैंड की थी। अब उनकी फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद से ही खबरों में हैं। सुहाना इस लुक में अपनी मां गौरी खान की टू-कॉपी लग रही हैं। उन्हें देखकर लोगों को उनकी मां की याद आ गई।
और पढ़िए –Alia Bhatt : आलिया भट्ट के बर्थडे पर Romantic हुए रणबीर कपूर, यहां देखे Photos
जल्द करेंगी स्क्रीन पर डेब्यू
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फाइनली द आर्चीज कॉमिक्स के ऑफिशियल एडेप्टेशन के साथ सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन कोई और नहीं बल्कि खुद फेमस फिल्म मेकर जोया अख्तर ने किया है। इस प्रोजेक्ट से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें