नई दिल्ली ( 24 मार्च ): दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘नूर’ का पहला गाना बुधवार को रिलीज किया गया है। रिलीज के 24 घंटों में ही यह गाना यूट्यूब पर टैंड में बना हुआ है। इस गाने को मात्र एक दिन में करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं। इस म्यूज़िक का टाइटल है, ‘गुलाबी 2.0’, जिसमें सोनाक्षी ड्रिंक करने के बाद मस्ती में डूबी नज़र आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत कुछ ऐसे होती है, जिसमें सोनाक्षी कहती नज़र आ रही हैं, ‘अब सबकुछ बदलना है। इस साल मुझे सीधी सावित्री से टेढ़ी सावित्री बनना है।’ इसके बाद सोनाक्षी की एंट्री होती म्यूज़िक की दुनिया में। इस नए गाने को कम्पोज़ किया है अमाल मलिक ने और गाया है अमाल मलिक के साथ-साथ तुलसी कुमार और यश नार्वेकर ने। इस फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में सोनाक्षी एक मर्डर केस सुलझाती नज़र आएंगी। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
OMG: सोनाक्षी की फिल्म ‘नूर’ के गाने ‘गुलाबी 2.0’ को एक दिन में 40 लाख लोगों ने देखा!
नई दिल्ली ( 24 मार्च ): दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘नूर’ का पहला गाना बुधवार को रिलीज किया गया है। रिलीज के 24 घंटों में ही यह गाना यूट्यूब पर टैंड में बना हुआ है। इस गाने को मात्र एक दिन में करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं। इस म्यूज़िक का […]
First published on: Mar 24, 2017 05:21 AM