मुंबई ( 27 अप्रैल ): ‘बाहुबली 2’ की रिलीज से पहले रिकाॅर्ड तोड़ने को तैयार है। रिलजी से पहले बुधवार को ऐसा लग रहा था जैसे पूरे हैदराबाद शहर में बाहुबली की आंधी है। फिल्मों के दीवाने वीकेंड के लिए इस फिल्म का टिकट पाने के चक्कर में एक थिएटर से दूसरे थिएटर दौड़-भाग रहे थे। इसे लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें इस फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी का साफ पता चल रहा है। विडियो में लोग टिकट पाने के लिए कम से कम 3 किलोमीटर की लंबी लाइन में खड़े दिख रहे हैं। जहां कइयों को टिकट के इस युद्ध में सफलता मिली तो कई ऐसे भी थे जो टिकट नहीं मिल पाने से बेहद दुखी थे और खासकर निराश हुए लोगों में वे थे जो ऑनलाइन बुकिंग के भरोसे बैठे लोग थे। ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ मतलब कि ‘बाहुबली 2’ कल शुक्रवार को रिलीज़ होनेवाली है। एस.एस. राजामौली निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन आदि लीड रोल में हैं।
---विज्ञापन---
OMG: ‘बाहुबली 2’ का टिकट खरदीने के लिए तीन किलोमीटर लगी लंबी लाइन
मुंबई ( 27 अप्रैल ): ‘बाहुबली 2’ की रिलीज से पहले रिकाॅर्ड तोड़ने को तैयार है। रिलजी से पहले बुधवार को ऐसा लग रहा था जैसे पूरे हैदराबाद शहर में बाहुबली की आंधी है। फिल्मों के दीवाने वीकेंड के लिए इस फिल्म का टिकट पाने के चक्कर में एक थिएटर से दूसरे थिएटर दौड़-भाग रहे […]
First published on: Apr 27, 2017 10:20 AM