राशा थडानी, शनाया कपूर और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स की तरह अजय और काजोल की बेटी नीसा फिल्मों में कब नजर आएंगी। इस बारे में कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। अब निसा की मां काजोल ने खुद इस बारे में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुए बताया है कि उनकी बेटी की आगे की क्या प्लानिंग है।
बॉलीवुड में एंट्री को लेकर निसा ने लिया बड़ा फैसला
काजोल और अजय की बेटी निसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। काजोल ने साफ कहा, “बिलकुल नहीं… मुझे लगता है उसने तय कर लिया है कि अभी वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती।” काजोल ने यह भी बताया कि न्यासा जल्द ही 22 साल की हो जाएंगी और उन्होंने अपना रास्ता खुद चुन लिया है। अब एक्ट्रेस ने ये साफ नहीं किया है कि वह कौन सा रास्ता चुनने वाली हैं। लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उनकी बेटी अभी बॉलीवुड में तो अपने कदम नहीं रखने वाली है।
नए कलाकारों को काजोल की ईमानदार सलाह
इवेंट में जब काजोल से नई पीढ़ी के कलाकारों को एक सलाह देने को कहा गया इसपर उन्होंने काफी सच्चा जवाब दिया। काजोल ने कहा, “कृपया हर किसी से सलाह मत लीजिए। अगर आप पूछेंगे कि क्या करना चाहिए तो 100 लोग अलग-अलग राय देंगे, नाक बदलो, बालों का रंग बदलो, खुद को बदलो। लेकिन जो लोग भीड़ में अलग दिखते हैं, वही याद रखे जाते हैं।” उन्होंने आने वाली पीढ़ी को खुद पर विश्वास बनाए रखाने को कहा और अपनी अलग पहचान बनाने की सलाह दी है।
यह भी पढे़ं: अजय देवगन की ‘शैतान’ देख नुसरत भरूचा क्यों रह गई थीं हैरान? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा
काजोल का वर्कफ्रंट
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। यह फिल्म एक पौराणिक हॉरर फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन विशाल फुरिया कर रहे हैं। फिल्म में काजोल एक मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगें। ‘मां’ के रिलीज की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं: सैफ अली खास अटैक केस में क्या-क्या हुआ, 1000 पन्नों की चार्जशीट में हुआ खुलासा