Oye Bhole Oye: पंजाबी फिल्म ‘ओए भोले ओए’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के एक सीन से क्रिश्चियन समाज नाराज हो गया है, जिसके बाद शिकायत मिलने पर जालंधर पुलिस ने फिल्म के निर्देशक वरिंदर रामढ़िया और एक्टर जगजीत संधू के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
कहा जा रहा है कि फिल्म ‘ओए भोले ओए’ में क्रिश्चियन की प्रार्थना सभा को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिसकी वजह से लोगों की भावना को ठेस पहुंची है और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया हुआ है। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म देखने के बाद क्रिश्चियन समाज के लोगों डायरेक्टर और फिल्म के एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट पर लटकी ED की तलवार, जानें क्या है पूरा मामला?
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर ने फिल्म ‘ओए भोले ओए’ को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। थाना डिवीजन नंबर 4 में गुरुवार, 22 फरवरी को फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।