मुंबई ( 8 मई ) खबर है कि सुशांत सिंह ब्रेक-अप के बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से मिल रहे हैं । क़रीब 6 साल तक अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन रिलेशिन में रह चुके सुशांत का उनसे ब्रेक-अप हो चुका है। अंकिता से ब्रेक-अप के बाद सुशांत का अफेयर फिल्म ‘राब्ता’ की कोस्टार कृति सैनन के साथ शुरू हो गया है हालांकि सुशांत और कृति ने अबतक अपने प्यार पर ऑफीशियल मुहर नहीं लगाई है लेकिन इसी बीच सुशांत सिंह अपनी एक्स-गर्लफ्रेन्ड अंकिता लोखंडे के साथ एक कॉफी हाऊस में देखे गए हैं। हाल ही में सुशांत और अंकिता को एक साथ मुंबई के लोखंडवाला में कॉफी पीते हुए देखा गया…खास बात ये थी कि सुशांत और अंकिता वहां काफी देर तक बैठे थे हालांकि दोनों के बीच ज़्यादा बात तो नहीं हो रही थी । सुशांत और अंकिता ख़ामोशी के साथ रेस्टोरेन्ट में बैठकर एक दूसरे को देखे जा रहे थे लेकिन सवाल ये है कि आख़िर ब्रेक-अप के बाद इस तरह अपनी एक्स-गर्लफ्रेन्ड अंकिता के साथ इतनी देर तक क्यों बैठे रहे सुशांत सिंह। क्या ये दोनों अब एक बार फिर शुरू कर सकते हैं अपने रिश्तों की पारी ? दो साल पहले अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हो गया था । दोनों आपसी सहमति से अलग नहीं हुए थे। उनके ब्रेकअप की खबरें म मीडिया में खूब उछली। जल्द ही ये खबरें भी आने लगी कि सुशांत अपनी को-स्टार कृति के प्यार में पड़ गए हैं। सुशांत और अंकिता की राहें जुदा होना सभी के लिए काफी चौंकाने वाली खबर थी। दोनों बेशक अलग हो चुके हैं। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि आज भी वो एक-दूसरे के टच में रहते हैं। इसी वजह से एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी देखने के बाद अंकिता ने सुशांत को फोन किया था। उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बधाई दी। 6 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए हैं।
---विज्ञापन---
क्या सुशांत और अंकिता फिर एक हो रहे हैं ?
मुंबई ( 8 मई ) खबर है कि सुशांत सिंह ब्रेक-अप के बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से मिल रहे हैं । क़रीब 6 साल तक अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन रिलेशिन में रह चुके सुशांत का उनसे ब्रेक-अप हो चुका है। अंकिता से ब्रेक-अप के बाद सुशांत का अफेयर फिल्म ‘राब्ता’ की कोस्टार […]
First published on: May 08, 2017 05:09 AM