मुंबई ( 25 मई ) बॉलीवुड के स्टार फिल्म मेकर करण जौहर का आज जन्मदिन है। करण अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण वो फिल्म मेकर है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को बेहतरीन और भव्य फिल्में ही नहीं दी बल्कि कई सुुपर स्टार दिए । शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बनाने में करणजौहर का भी बड़ा योगदान है। करण की फिल्मों में काम करके रानी मुखर्जी, काजोल, प्रिटी जिंटा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा समेत तमाम सितारों का करियर बुलंदी पर पहुंचा। कऱण जौहर को आज बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। करण को अपना पिता और गुरू मानने वाली आलिया भट्ट ने उनके साथ फेसबुक पर लाइव चैट करने वाली हैं। https://www.instagram.com/p/BUelisLlaim/?taken-by=aliaabhatt आलिया ने करण के साथ अपने रिश्तों को बयां करते हुए लिखा है कि करण आप मेरे फेवरेट हो। आप मेरे दोस्त, गुरू, पिता और इन हाऊस फैशन पुलिस हो। आपके सपोर्ट के बिना मुझे कुछ समझ नहीं आता। आई लव यू करण https://www.instagram.com/p/BUgACPlFJ3j/?taken-by=aliaabhatt करण को बर्थडे विश करने में उनकी खास दोस्त गौरी खान भी पीछे नहीं रही। गौरी ने करण की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। https://www.instagram.com/p/BUfcEYogNhL/?taken-by=gaurikhan करण की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में उनके साथ काम कर चुकी अनुष्का शर्मा ने उन्हें अलग अंदाज में बर्थडे विश किया।अनुष्का ने लिखा है, बूम …आज आपका जन्मदिन है। आपको स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामनाएं । https://www.instagram.com/p/BUgZhvvjLW3/?taken-by=anushkasharma करण जौहर को जन्मदिन की बधाई अनिल कपूर ने भी दिया। अनिल ने करण का माथा चूमते हुए तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। https://twitter.com/AnilKapoor/status/867612600757919744 करण को जन्मदिन की बधाई फराह खान ने भी दी। फऱाह ने लिखा करण हैपियेस्ट बर्थडे। https://www.instagram.com/p/BUf-I6PBa_f/?taken-by=farahkhankunder करण जौहर के साथ अक्सर पार्टी करने वाली करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। करिश्मा ने करण के साथ अपनी और करीना की तस्वीर पोस्ट की। https://www.instagram.com/p/BUgcS5jlSw9/?taken-by=therealkarismakapoor अभिषोक बच्चन ने भी करण जौहर को उऩके बिग डे की शुभकामनाएं दी। जूनियर बच्चन ने करण के साथ अपनी और अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। https://www.instagram.com/p/BUgaszPBt2m/?taken-by=bachchan करण जौहर को जन्मदिन की गुड विशेज टीम बाहुबली ने भी दिया और बाहुबली के ग्रैंड रिलीज के लिए करण जौहर को थैंक्यू लिखा। https://twitter.com/BaahubaliMovie/status/867631115011358720 https://twitter.com/ParineetiChopra/status/867674114168725505
---विज्ञापन---
45 के हुए सुपर स्टार फिल्म मेकर करण जौहर, बॉलीवुड ने दी बधाई
मुंबई ( 25 मई ) बॉलीवुड के स्टार फिल्म मेकर करण जौहर का आज जन्मदिन है। करण अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण वो फिल्म मेकर है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को बेहतरीन और भव्य फिल्में ही नहीं दी बल्कि कई सुुपर स्टार दिए । शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बनाने में करणजौहर का […]
First published on: May 25, 2017 02:41 AM