मुंबई (25 अप्रैल): ऐसी खबरें आ रही हैं कि सोनी टीवी ने कपिल को केवल एक महीने के समय दिया है। क्योंकि कपिल और सोनी के बीच हुआ कॉन्ट्रैक्ट 29 अप्रैल को खत्म होने वाला है और कपिल शर्मा शो की टीआरपी भी बहुत कम रह गयी है। स्थिति को समझते हुए “द कपिल शर्मा शो” के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यूअल करने के लिए केवल एक महीने का एक्स्ट्रा समय दिया गया है। कपिल शर्मा शो के लिए सोनी टीवी कपिल को अच्छी खासी रकम देता है। यदि कपिल को शो चलाये रखना है तो टीवी चैनल को अच्छी टीआरपी का डोस देना पड़ेगा। कपिल शर्मा के शो की टीआरपी तभी से घटती जा रही है जब से कपिल और सुनील के बीच हुआ विवाद था। कपिल ने चैनल से वादा किया था कि वो सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर की कमी खलने नहीं देंगे। यहाँ तक की कपिल ने अपने जोक्स में डबल मीनिंग्स का तड़का लगना तक शुरू कर दिया था। पर ये सब नाकाफी साबित हुए।
---विज्ञापन---
29 अप्रैल को बंद हो जायेगा कपिल का कॉमेडी शो ?
मुंबई (25 अप्रैल): ऐसी खबरें आ रही हैं कि सोनी टीवी ने कपिल को केवल एक महीने के समय दिया है। क्योंकि कपिल और सोनी के बीच हुआ कॉन्ट्रैक्ट 29 अप्रैल को खत्म होने वाला है और कपिल शर्मा शो की टीआरपी भी बहुत कम रह गयी है। स्थिति को समझते हुए “द कपिल शर्मा शो” के […]

First published on: Apr 25, 2017 07:43 AM