मुंबई (28 मई): राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदू सरकार 28 जुलाई को रिलीज होगी। मधुर भंडारकार ने कहा कि फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह फिल्म को 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, तोता रॉय चौधरी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म भारत में 1975 के दशक में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म की कुछ शुरुआती दृश्यों से पता चलता है कि इसमें कीर्ति देश दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नील नितिन मुकेश संजय गांधी की भूमिका में नजर आएंगे।
---विज्ञापन---
28 जुलाई को रिलीज होगी ‘इंदु सरकार’, इमरजेंसी पर आधारित है फिल्म
मुंबई (28 मई): राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदू सरकार 28 जुलाई को रिलीज होगी। मधुर भंडारकार ने कहा कि फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह फिल्म […]
First published on: May 28, 2017 06:08 AM