मुंबई ( 13 जून ) बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी मना रही हैॆ अपना बर्थडे। बर्थडे पर दिशा ने अपने फैन्स को दिया है स्पेशल मैसेज। इंस्टाग्राम पर दिशा ने शेयर की है अपने बर्थडे केक की तस्वीर। दिशा के केक पर बागी लिखा है। दिशा को केक और गिफ्ट्स वंडर वूमन वाले मिले हैं और ऐसा लगता है ये गिफ्ट्स उन्हें टाइगर श्रॉफ ने दिए हैं। https://www.instagram.com/p/BVRATj5g-gU/?taken-by=dishapatani बर्थडे के दिन दिशा ने अपने फैन्स को स्पेशल मैसेज भी दिया है। उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा है जो दिशा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BVQyN1ggUjr/?taken-by=dishapatani दिशा पटानी फिल्म बागी – 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। टाइगर और दिशा एक दूसरे को डेट कर रहें और दोनों ही बागी 2 की तैयारी में जुटे हैं। 2016 में आई फिल्म ‘बाघी 2’ की शूटिंग के लिए टाइगर श्रॉफ और दिशा जुलाई के महीने में हांगकांग के लिए रवाना होंगे। https://www.instagram.com/p/BO82dyDBb66/?taken-by=dishapatani बी- दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकांउट पर फैंस को उनके हॉट बोल्ड और सेक्सी फोटोज देखने को मिलती रहती है। । दिशा कभी बिकनी मे एंजॉय करती तो कभी शॉर्ट ड्रेस में नजर आती है। दिशा की तस्वीरों को खूब लाइक्स मिलती हैं। https://www.instagram.com/p/BRm0j8QAyLL/?taken-by=dishapatani दिशा पिछले साल महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी में दिखीं थी जो साल 2016 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। उन्होंनें अब तक कुल 4 फिल्मों में काम किया है जिसमें “एमएस धोनी अनटोल्ड” स्टोरी सबसे बड़ी हिट थी https://www.instagram.com/p/BVHj5WkA3_r/?taken-by=dishapatani दिशा पटानी बता दें कि अभी हाल ही में दिशा कुंग फू योगा में नजर आई थी। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चेन थे। https://www.instagram.com/p/BU-1LJnAKOH/?taken-by=dishapatani दिशा पटानी की फैन फॉलोइंग दिन भर दिन बढ़ती जा रही है । इंटरनैशनल स्टार जैकी चैन के साथ कुंग फू में नजर आईं दिशा के फैन्स देश से बाहर भी हैं> https://www.instagram.com/p/BUt-VmvAzhW/?taken-by=dishapatani https://www.instagram.com/p/BUG_JgPArIy/?taken-by=dishapatani 13 जून 1992 को दिशा पटानी का जन्म यूपी के बरेली में हुआ। दिशा ने मॉडलिंग के बाद फिल्म इंडस्ट्री का रूख किया। दिशा की पहली बार तेलुगू फिल्म लोफर में काम किया। https://www.instagram.com/p/BT_kIT0gdBT/?taken-by=dishapatani खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी और उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ उनके ब्रेकअप और लिंकअप्स की खबरें बी- टाउन में अक्सर चर्चा में रहती हैं. https://www.instagram.com/p/BSNIwAYgXwS/?taken-by=dishapatani https://www.instagram.com/p/BSNwu_zACFY/?taken-by=dishapatani
---विज्ञापन---
24 साल की हुईं दिशा पटानी, देखिए बर्थडे गर्ल की हॉट तस्वीरें
मुंबई ( 13 जून ) बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी मना रही हैॆ अपना बर्थडे। बर्थडे पर दिशा ने अपने फैन्स को दिया है स्पेशल मैसेज। इंस्टाग्राम पर दिशा ने शेयर की है अपने बर्थडे केक की तस्वीर। दिशा के केक पर बागी लिखा है। दिशा को केक और गिफ्ट्स वंडर वूमन वाले मिले हैं और […]
First published on: Jun 13, 2017 12:13 AM