मुंबई ( 10 जून ) शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का पोस्टर रिलीज हुआ तो फिल्म की टीम पर हॉलीवुड फिल्म की नकल के आरोप लगने लगे। शाहरुख खान ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। शाहरुख खान ने कहा है कि उऩकी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘वेन हैरी मेट सैली’ से नहीं मिलती जुलती है। यह पूरा मसला शाहरुख की फिल्म के नाम का हॉलीवुड की फिल्म के नाम से मिलता-जुलता होने की वजह से खड़ा हुआ था। बॉलीवुड फैंस के बीच इस तरह की चर्चा होने लगी थी कि शाहरुख और अनुस्का शर्मा स्टारर फिल्म की कहानी भी ‘वेन हैरी मेट सैली’ से मिलती जुलती होगी। हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से नई है।” शाहरुख ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वेन हैरी मेट सैली की ही तरह जब हैरी मेट सेजल भी एक सफल फिल्म साबित होगी। यही इन दोनों फिल्मों में समानता होगी। जब शाहरुख से यह पूछा गया कि क्या आपकी फिल्म का नाम हॉलीवुड की फिल्म से मिलता-जुलता होने की वजह ऑडियंस को आकर्षित करने में आसानी होगी।
---विज्ञापन---
हॉलीवुड फिल्म की कॉपी नहीं है ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी – शाहरुख खान
मुंबई ( 10 जून ) शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का पोस्टर रिलीज हुआ तो फिल्म की टीम पर हॉलीवुड फिल्म की नकल के आरोप लगने लगे। शाहरुख खान ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। शाहरुख खान ने कहा है कि उऩकी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘वेन […]
First published on: Jun 10, 2017 06:21 AM