मुंबई ( 5 मई ) कहा जा रहा है सलमान खान ने एक फ्लॉप फिल्म पर दांव लगाया है। हॉलीवुड की एक फ्लॉप फिल्म से से कॉपी की गई है ‘ट्यूबलाइट’ की स्टोरी । सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला टीज़र आ गया है। ‘ट्यूबलाइट’ का टीज़र देखने के बाद सलमान के फैन्स को हो रहा है कन्फ्यूज़न । आख़िर एक नेगेटिव रिव्यू वाली हॉलीवुड फिल्म पर कैसे दांव लगाने को तैयार हो गए हैं दबंग । सलमान ख़ान की फिल्म ट्यूबलाइट का प्लॉट 2015 को रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल बॉय’ से बिल्कुल मिलता जुल्ता है। ट्यूबलाइट के टीज़र के कई शॉट हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल ब्वॉय’ से इन्सपायर्ड हैं। 2015 में जब लिटिल बॉय रिलीज़ हुई थी तो इसे फिल्म समीक्षकों की तरफ से काफी निगेटिव रिव्यू मिला था । फिल्म कारोेबार भी ठीक से नहीं कर पाई थी। ऐसे में अब ये सवाल ये है कि इतनी निगेटिव रिव्यू पाने वाली फिल्म ‘लिटिल ब्वॉय’ पर आख़िर सलमान ख़ान और कबीर ख़ान ने कैसे खेल दिया जुआ। कहीं ऐसा ना हो कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म की हवा निकल जाए ।
---विज्ञापन---
हॉलीवुड की किस फ्लॉप फिल्म की कॉपी है ‘ट्यूबलाइट’ ?
मुंबई ( 5 मई ) कहा जा रहा है सलमान खान ने एक फ्लॉप फिल्म पर दांव लगाया है। हॉलीवुड की एक फ्लॉप फिल्म से से कॉपी की गई है ‘ट्यूबलाइट’ की स्टोरी । सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला टीज़र आ गया है। ‘ट्यूबलाइट’ का टीज़र देखने के बाद सलमान के फैन्स को हो […]
First published on: May 05, 2017 07:04 AM