मुंबई (21 अप्रैल): हॉलीवुड फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी: वॉल्युम 2’ का प्रमोशनल वीडियो जारी हुआ है जिसमें बप्पी लाहिरी द्वारा कंपोज़ किया गाना ‘झूम झूम झूम बाबा’ सुनाई दे रहा है। यह गाना 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ का है। बतौर रिपोर्ट्स, यह गाना फिल्म के हिंदी वर्ज़न में रहेगा। यह फिल्म 5 मई को रिलीज़ होगी।
---विज्ञापन---
हॉलिवुड की फिल्म गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी में भप्पी दा का गाना
मुंबई (21 अप्रैल): हॉलीवुड फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी: वॉल्युम 2’ का प्रमोशनल वीडियो जारी हुआ है जिसमें बप्पी लाहिरी द्वारा कंपोज़ किया गाना ‘झूम झूम झूम बाबा’ सुनाई दे रहा है। यह गाना 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ का है। बतौर रिपोर्ट्स, यह गाना फिल्म के हिंदी वर्ज़न में […]
First published on: Apr 21, 2017 04:42 AM