मुंबई ( 4 मई ) बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने के लिए इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। ‘हिंदी मीडियम’ 12 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। ‘हिंदी मीडियम’ अब 19 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म प्रमोशन में कमी रह जाने के कारण इस फिल्म की रिलीज को 7 दिन के लिए टाल दिया गया है. इस फिल्म में इरफान एक छोटी बच्ची के पिता और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मां का किरदार अदा करते नजर आएंगी। फिल्म को साकेत चौधरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में इरफान और सबा अपनी छोटी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिसके लिए वह उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं।
19 मई को अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म‘हॉफ गर्लफ्रेंड’भी रिलीज हो रही है.इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’12 मई को ‘मेरी प्यारी बिंदू’ और ‘सरकार 3’ के साथ रिलीज होने वाली थी.मई महीने में एक साथ कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। एक तरफ बाहुबली-2 हाऊसफुल जा रही है तो वहीं मई में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इरफान की फिल्म की टक्कर अब अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ से होगी। ऐसे में फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला सहीं साबित होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।