मुम्बई ( 5 मई ) मुंबई मे हुआ फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का म्यूजिक लॉन्च। इस ंमौके पर श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर और टीम के दूसरे मेंबर्स दिखे। श्रद्धा कपूर एक अच्छी सिंगर हैं ये उन्होेंने एक बार फिर साबित किया। फैन्स के लिए श्रद्धा ने इवेंट पर एक गाना गाया। जहां डायरेक्टर मोहित सूरी, फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर तो श्रद्वा के साथ नज़र आए ही। ‘हाफ गर्लफ्रेंडट का म्यूजिक लॉन्च एक कॉन्सर्ट में किया गया जहां श्रद्धा कपूर के अलावा गायक मिठुन और डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी बढ़ाई रौनक । फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ का ट्रेलर लोगो को पहले ही पसंद आ चुका है। फिल्मं के गाने भी आजकल सभी की जुबान पर हैं। फिल्म के 4 गाने रिलीज हो चुके हैं जिनमें से 2 गानों को मिल रहा है लोगों का ख़ूब सारा प्यार।
---विज्ञापन---
हाफ गर्लफ्रेंड के म्यूजिक लॉन्च पर रॉकस्टार बनीं श्रद्धा कपूर
मुम्बई ( 5 मई ) मुंबई मे हुआ फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का म्यूजिक लॉन्च। इस ंमौके पर श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर और टीम के दूसरे मेंबर्स दिखे। श्रद्धा कपूर एक अच्छी सिंगर हैं ये उन्होेंने एक बार फिर साबित किया। फैन्स के लिए श्रद्धा ने इवेंट पर एक गाना गाया। जहां डायरेक्टर मोहित सूरी, फिल्म के […]
First published on: May 05, 2017 02:36 AM