Wednesday, 6 November, 2024

---विज्ञापन---

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की रिलीज के बाद सेशेल्स घूम रही हैं श्रद्धा

फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर अपने परिवार के साथ से सेशेल्स में समंदर किनारे छुट्टियां मना रही है। श्रद्धा अपने मम्मी -पापा और भाई के साथ  विदेश यात्रा पर है। श्रद्धा की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड को पसंद किया जा रहा है । फिल्म ने अब तक 41.61 करोड़ का बिजनेस किया है। […]

फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर अपने परिवार के साथ से सेशेल्स में समंदर किनारे छुट्टियां मना रही है। श्रद्धा अपने मम्मी -पापा और भाई के साथ  विदेश यात्रा पर है। श्रद्धा की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड को पसंद किया जा रहा है । फिल्म ने अब तक 41.61 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म में श्रद्धा का काम पसंद किया गया है। ऐसे में श्रद्धा का ये फैमिली वेकेशन्स तो बनता है। श्रद्धा ने अपने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। https://www.instagram.com/p/BUbhzH0FG1n/?taken-by=shraddhakapoor तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है श्रद्धा थाईलैंड  या फिर इंडोनेशिया परिवार के साथ घूमने गई है। फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के रिलीज होते ही श्रद्धा कपूर छुट्टियों के लिए निकल पड़ी थी। श्रद्धा अपने फिल्म के सक्सेस को वहां सेलिब्रेट कर रही है। इससे पहले भी श्रद्धा ने सेशेल्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। https://www.instagram.com/p/BUZgjGolvcd/?taken-by=shraddhakapoor श्रद्धा किनारे किताबें पढ़ रही है तो कभी हेल्थी ब्रेकफास्ट की तस्वीरें अपलोड करती हैं। https://www.instagram.com/p/BUWTHoYlqsF/?taken-by=shraddhakapoor श्रद्धा के भाई सिद्धान्त कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर सेशेल्स के विक्टोरिया सी बीच की पिक्चर्स डाली हैं। https://www.instagram.com/p/BUZqSDyjwd1/?taken-by=siddhanthkapoor https://www.instagram.com/p/BUdvRVUDfz4/?taken-by=siddhanthkapoor      

First published on: May 24, 2017 03:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.