दिल्ली ( 4 मई) सोनम कपूर फिल्म ‘नीरजा ‘के लिए अपना पहला स्पेशल मेंशन नेशनल अवार्ड लेने पहुंची थीं । बेटी के इस अचीवमेंट को लाइव देखने के लिए उनके साथ यहां उनके पापा अनिल कपूर और मम्मी सुनीता कपूर मौजूद ही थे लेकिन वहां सोनम के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी पहुंचे। सोनम जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ स्टेज शेयर कर रही थीं तो पापा अनिल के साथ साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी इस एचीवमेन्ट को कैमरा में क़ैद कर रहे थे।
खबर है कि सोनम जब मुंबई से नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली आई थी तो उस वक़्त भी उनके साथ आनंद आहूजा थे ये देखिए मुंबई एयरपोर्ट पर सोनम को आनंद के साथ दिल्ली निकलते हुए कैप्चर भी किया गया था । मतलब साफ है पापा अनिल को सोनम का ये प्यार मंज़ूर हो गया है। अब देखना है कि क्या अनिल कपूर 2017 में आनंद के साथ सोनम की शादी करके अपनी बड़ी लाडली को विदा कर देंगे
---विज्ञापन---
सोनम के साथ नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में दिखें ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा
दिल्ली ( 4 मई) सोनम कपूर फिल्म ‘नीरजा ‘के लिए अपना पहला स्पेशल मेंशन नेशनल अवार्ड लेने पहुंची थीं । बेटी के इस अचीवमेंट को लाइव देखने के लिए उनके साथ यहां उनके पापा अनिल कपूर और मम्मी सुनीता कपूर मौजूद ही थे लेकिन वहां सोनम के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी पहुंचे। सोनम जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी […]
First published on: May 04, 2017 06:43 AM