गुरुग्राम ( 11 जून ) सोनम कपूर आजकल ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ खूब देखी जा रही है। अपने बर्थडे पर सोनम आनंद आहुजा के साथ थी। गुरुग्राम में सोनम आनंद आहुजा के साथ घूमती देखी गईं। सोनम और आनंद आहुजा दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की। https://www.instagram.com/p/BVHAnh5gp_X/?taken-by=anandahuja खबर है कि सोनम कपूर जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से सगाई कर सकती है। पिछले एक साल से सोनम को बिजनेस मैन आनंद आहूजा के साथ देखा जा रहा है। सोनम के परिवार वालों को आनंद आहूजा पसंद हैं। पिछले दिनों सोनम को जब नेशनल अवॉर्ड मिला तो आनंद आहूजा भी वहां सोनम और उनके परिवार के साथ दिखे। सोनम के पापा अनिल कपूर के साथ जिस तरह आनंद अाहूजा ने तस्वीरें खिंचवाई उससे भी साबित होता है कि बेटी सोनम की पसंद को पापा अनिल कपूर ने दिखा दी है हरी झंडी । सोनम पर अब उनके परिवार वाले सगाई का दवाब बना रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BVLzsNNlZ6-/?taken-by=sonamkapoor https://www.instagram.com/p/BVF4RE1AkBU/?taken-by=anandahuja आपको बता दे कि 4 मार्च की रात सोनम कपूर फिल्म नीरजा के लिए अपना पहला स्पेशल मेंशन नेशनल अवार्ड लेने पहुंची थीं । बेटी के इस अचीवमेंट को लाइव देखने के लिए उनके साथ यहां उनके पापा अनिल कपूर और मम्मी सुनीता कपूर मौजूद थे https://www.instagram.com/p/BVKuTJpA4Bp/?taken-by=anandahuja https://www.instagram.com/p/BVL0wj4FeCS/?taken-by=sonamkapoor
---विज्ञापन---
सोनम कपूर और आनंद आहुजा का खुल्लम खुल्ला प्यार !
गुरुग्राम ( 11 जून ) सोनम कपूर आजकल ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ खूब देखी जा रही है। अपने बर्थडे पर सोनम आनंद आहुजा के साथ थी। गुरुग्राम में सोनम आनंद आहुजा के साथ घूमती देखी गईं। सोनम और आनंद आहुजा दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की। https://www.instagram.com/p/BVHAnh5gp_X/?taken-by=anandahuja खबर है कि सोनम कपूर […]
First published on: Jun 11, 2017 05:56 AM