मुंबई ( 30 मई ) टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने उनके साथ लिपलॉक करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया में इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं कोई इस तस्वीर को पसंद कर रहा है तो कोई इनका मजाक बना रहा है। तो कुछ लोगों का कहना है ये सब पब्लिसिटी स्टंट है। https://www.instagram.com/p/BUmgb5ah0J-/?taken-by=suyyashrai हालांकि कुछ लोग रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुके इस कपल की यह फोटो बेहद रोमांटिक मान रहे हैं।
---विज्ञापन---
सुयश-किश्वर के लिपल़ॉक की तस्वीर, कहीं ये पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं ?
मुंबई ( 30 मई ) टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने उनके साथ लिपलॉक करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया में इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं कोई इस तस्वीर को पसंद कर रहा है तो कोई इनका मजाक […]
First published on: May 30, 2017 06:43 AM