( मुंबई 22 मई ) टीवी सीरियल ‘दीया और बाती’ से मशहूर हुई बींदणी संध्या यानि दीपिका सिंह मां बन गई हैं। दीपिका सिंह ने बेटे को जन्म दिया है। दीपिका सिंह पिछले काफी दिनों से टीवी की दुनिया से दूर थी। हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को भी खूब एंजॉय किया। उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपना फोटोशूट भी करवाया था। https://www.instagram.com/p/BTlejfZBpGE/?taken-by=deepikasingh150 दीपिका के पति रोहित राज गोयल पापा बनने पर कुछ ज्यादा ही खुश हैं। उन्होंने कहा है , ‘मां और बेटो दोनों स्वस्थ हैं। हम बेहद खुश हैं और हमें समझ नहीं आ रहा हम कैसे अपनी खुशी जाहिर करें फिलहाल इस वक्त दीपिका को आराम करने के लिए कहा गया है। हम दोनों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। https://www.instagram.com/p/BTxe9SQBJAr/?taken-by=deepikasingh150 ‘दीया और बाती ‘छोटे पर्दे का नंबर वन शो रहा है। इस सीरियल की वजह से दीपिका स्टार बन गई । ‘संध्या बींदणी’ के तौर पर वो घर-घर में मशहूर हो गई थी। दीपिका ने साल 2014 में अपने सीरियल ‘दिया और बाती हम’ के तब डायरेक्टर रहे रोहित राज गोयल से शादी की थी। https://www.instagram.com/p/BS45lsjBf5J/?taken-by=deepikasingh150 दीया और बाती की संध्या ने तो 2014 में ही शादी कर ली थी लेकिन अब सूरज यानि अनस रशीद भी शादी करने वाले हैं। अनस के लिए लड़की उनके मम्मी पापा ने देख ली है। अनस की होने वाली वाइफ उनसे उम्र में काफी छोटी हैं।
---विज्ञापन---
सीरियल ‘दीया और बाती’ की संध्या बनी मां, बेटे को दिया जन्म
( मुंबई 22 मई ) टीवी सीरियल ‘दीया और बाती’ से मशहूर हुई बींदणी संध्या यानि दीपिका सिंह मां बन गई हैं। दीपिका सिंह ने बेटे को जन्म दिया है। दीपिका सिंह पिछले काफी दिनों से टीवी की दुनिया से दूर थी। हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी। उन्होंने अपनी […]
First published on: May 22, 2017 01:47 AM