मुंबई ( 24 मई ) करण जौहर ने आलिया भट्ट को बॉलीवुड में ग्रांड एंट्री दिलवाई। उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में दिलवाई और अब खबर है कि आलिया को बेटी मानने वाले करण उनकी ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी भी करवाएंगे। आलिया और सिद्धार्थ के ग़ॉडफादर करन जौहर चाहते हैं कि दोनों अब अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं। यानी आलिया और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ अपने रिलेशनशिप का ऑफीशियल एनाउंसमेन्ट कर दें तभी तो करन जौहर ने हाल ही में अपने घर पर आलिया की सिद्धार्थ के मम्मी पापा से मीटिंग करवाई । उस रात सिद्धार्थ को अपने मम्मी पापा के साथ करन के घर से निकलते हुए देखा गया था। आलिया और सिद्धार्थ पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं। अक्सर वो साथ साथ देखे जाते हैं। मुंबई की हर पार्टी साथ अटेंड करते हैं यही नहीं विदेश घूमंने भी साथ जाते हैं लेकिन अबतक इन दोनों ने पब्लिकली नहीं कबूला है कि वो रिलेशनशिप में हैं।
---विज्ञापन---
सिद्धार्थ-आलिया की शादी करवाएंगे करण जौहर !
मुंबई ( 24 मई ) करण जौहर ने आलिया भट्ट को बॉलीवुड में ग्रांड एंट्री दिलवाई। उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में दिलवाई और अब खबर है कि आलिया को बेटी मानने वाले करण उनकी ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी भी करवाएंगे। आलिया और सिद्धार्थ के ग़ॉडफादर करन जौहर चाहते हैं कि दोनों अब अपने रिश्ते […]
First published on: May 24, 2017 06:03 AM