मुंबई ( 5 मई ) फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ गाने पर आइटम डांस करने के बाद सनी लियोनी अब मराठी फिल्म में आइटम का तड़का लगाएंगी। सनी लियोनी जब भी किसी फिल्म में आइटम करती हैं तो वो गाना सुपर हिट हो जाता है। सनी के जादू को अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री भी भुनाने जा रहा है। सनी के नए आइटम डांस को कोरियोग्राफर गणेश आचार्या कोरियोग्राफ करेंगे । हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. इस फिल्म को विशाल देवरुखकर निर्देशित करेंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म युवाओं से जुड़े विषय पर बनेगी। सनी लियोनी की हर फिल्मों में उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस की चर्चा होती है। सनी ने ‘शूट आउट एट वडाला’ में भी बहुत शानदार डांस किया था और उस आइटम डांस को लोगों ने बहुत पसंद किया था ।
---विज्ञापन---
सनी लियोनी मराठी फिल्म में करेंगी आइटम डांस
मुंबई ( 5 मई ) फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ गाने पर आइटम डांस करने के बाद सनी लियोनी अब मराठी फिल्म में आइटम का तड़का लगाएंगी। सनी लियोनी जब भी किसी फिल्म में आइटम करती हैं तो वो गाना सुपर हिट हो जाता है। सनी के जादू को अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री भी […]
First published on: May 05, 2017 04:56 AM