Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

सनी लियोनी ने लॉस एंजलिस में खरीदा नया घऱ, देखिए उनके घर की तस्वीरें

लॉस एंजलिस ( 24 मई ) सनी  लियोनी ने अपने 36वें जन्मदिन पर ल़ॉस एंजलिस में घर खरीदा है।सनी का नया बंगला बेहद ही आलीशान है। सनी ने अपने इस नए घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। गणेश जी की मूर्ति थामकर सनी ने अपनी तस्वीर पोस्ट की है। https://www.instagram.com/p/BUMsb7rgO4h/?taken-by=sunnyleone […]

लॉस एंजलिस ( 24 मई ) सनी  लियोनी ने अपने 36वें जन्मदिन पर ल़ॉस एंजलिस में घर खरीदा है।सनी का नया बंगला बेहद ही आलीशान है। सनी ने अपने इस नए घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। गणेश जी की मूर्ति थामकर सनी ने अपनी तस्वीर पोस्ट की है। https://www.instagram.com/p/BUMsb7rgO4h/?taken-by=sunnyleone सनी का यह घर शरमन ओक्स में स्थित है. शरमन ओक्स से बेवर्ली हिल्स सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर है. बता दें कि बेवर्ली हिल्स में हॉलीवुड के नामचीन सितारों का घर है. सनी लियोनी के घर में 5 बेडरूम, एक स्विमिंग पूल, होम थियेटर, एक गार्डन और एक आउटडोर डाइनिंग एरिया है. https://www.instagram.com/p/BUMkoXagm5h/?taken-by=sunnyleone सनी के पति डेनियल ने कहा, ‘सनी और मैं इस घर को बहुत दिनों से लेना चाह रहे थे. हमने इस घर की सजावट के लिए इटली, स्पेन और रोम से सामान खरीदा है । यह घर हमारी पर्सनैलिटी और पसंद को दिखाता है’ https://www.instagram.com/p/BUN5LoPAjMx/?taken-by=sunnyleone सनी ने अपने नए घर में अच्छा खासा समय बिताया । सनी का घर हरी भरी वादियों में है। घर में लंबा चौड़ा ल़ॉन है। घर की बालकनी से बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है। https://www.instagram.com/p/BUMsvNFgomm/?taken-by=sunnyleone सनी का घर  शहर के बीचोबीच करीब एक एकड़ में हैं। अपने नए घर में उन्होंने कई मेहमानों को बुलाया और दावत दी। https://twitter.com/SunnyLeone/status/864865445421105152

First published on: May 24, 2017 12:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.