चेन्नई ( 5 मई ) सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधू की मौत हो गई है। रेखा तमिल और कन्नड़ टीवी शो में उनके काम के लिए लोकप्रिय थीं। हादसा चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ है। रेखा के साथ गाड़ी में तीन अन्य लोग भी थे। एक्ट्रेस समेत कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है। एएनआई की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि यह हादसा पर्नबबट के पास सुन्नम्मुक्कुताई गांव में हुआ है। एक्ट्रेस रेखा सिंधु चेन्नई से बेंगलुरु जा रही थीं। हादसे के बाद उन्हें तिरुपत्तूर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।
---विज्ञापन---
सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस की मौत
चेन्नई ( 5 मई ) सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधू की मौत हो गई है। रेखा तमिल और कन्नड़ टीवी शो में उनके काम के लिए लोकप्रिय थीं। हादसा चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ है। रेखा के साथ गाड़ी में तीन अन्य लोग भी थे। एक्ट्रेस समेत कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो […]
First published on: May 05, 2017 06:34 AM