मुंबई (2 जून): संजय दत्त की बायोपिक को रिलीज़ करने की तारीख का ऐलान हो चुका है। फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि पर्दे पर रणबीर कपूर ने जिस अंदाज में चर्चित अभिनेता की जिंदगी को जिया है, उसे देखकर दर्शक भी हैरान रह जाएंगे। विक्की ने कहा, “उम्मीद नहीं थी कि मुझे अपने शुरुआती दिनों में इन दिग्गजों के साथ काम काम करने का मौका भी मिल सकता है।’ फिल्म में जब उनसे उनकी भुमिका के बारे में पुछा गया तब उन्होनें कहा, “मैं फिल्म में संजय दत्त के करीबी मित्र की भूमिका में हूं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के शुरुआत में शुरू हुई थी और अब फिल्म के पहले चरण की शूटिंग पूरी हो चुकी है। संजय दत्त की जिंदगी को पर्दे पर लाने का काम निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। खबर यह भी हैं कि रणबीर इस फिल्म में संजय दत्त के 6 अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं।
---विज्ञापन---
संजय दत्त की ‘Biopic’ रिलीज़ की तारीख का हुआ ऐलान
मुंबई (2 जून): संजय दत्त की बायोपिक को रिलीज़ करने की तारीख का ऐलान हो चुका है। फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि पर्दे पर रणबीर कपूर ने जिस अंदाज में चर्चित अभिनेता की जिंदगी को जिया है, उसे देखकर दर्शक भी हैरान रह जाएंगे। विक्की ने कहा, […]

First published on: Jun 02, 2017 11:31 AM