मुंबई ( 12 जून ) श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी मैटरनिटी लिव इंजॉय कर रही है । अपने नन्हें बेटे के साथ अच्छा खासा वक्त बिता रही हैं। श्वेता इन दिनों बेटे की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। संडे को टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका से मैच जीतकर सेमी फाइनल में पहुंची तो श्वेता बेटे और कुछ दोस्तों के साथ जश्न मनाती दिखीं। https://www.instagram.com/p/BVNIudnjVkE/?taken-by=shweta.tiwari इससे पहले श्वेता तिवारी के घर पहुंची थी टीजे संधु अपनी दोनों बेटियों के साथ। टीजे और करणवीर वोहरा की बेटियों के साथ श्वेता ने अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की और लिखा । बच्चों की पहली हाइली सुपरवाइज्ड डेट है। अक्सर श्वेता और करणवीर के बच्चे साथ में खेलते हैं । https://www.instagram.com/p/BVMsBpxD4bA/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता का बेटा रेयांश करीब 6 महीने का हो गया है। श्वेता ने यहां बेटे रेयांश की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जबतक आपके पास कोई ऐसी चीज ना हो जो कि अनमोल तब तक आप अमीर नहीं कहला सकते। https://www.instagram.com/p/BVGv1AFD4tq/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब 17 साल की हो चुकी है। पलक दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। श्वेता ने अपनी बेटी और बेटे का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पलक रेयांश से प्यार जता रही है। https://www.instagram.com/p/BU9YlmtjoNZ/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता तिवारी के मुताबिक उनकी बेटी पलक फिल्म ‘क्वीकि’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। श्वेता ने कहा है, ‘हां, पलक फिल्म डेब्यू करने जा रही है। दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बातचीत हो रही है। ऑफिशियल बयान जल्द ही जारी किया जाएगा’ । श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मम्मी की ही तरह खूबसूरत है। पलक ने डांस और एक्टिंग की बकायदा ट्रेनिंग ले रखी है। सोशल मीडिया पर पलक अक्सर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी वो काफी पॉपुलर हो चुकी हैं । https://www.instagram.com/p/BUtVMI9j0SG/?taken-by=shweta.tiwari खबर थी कि वो लाइफ ओके सीरियल मासूम में स्ट्रॉन्ग रोल करेंगी लेकिन श्वेता के बजाय अब उस सीरियल में मोनिका बेदी काम करेंगी। लेकिन श्वेता जल्द ही छोटे पर्दे पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं। https://www.instagram.com/p/BUY6YbxjvLY/?taken-by=shweta.tiwari https://www.instagram.com/p/BUJ9z4HjkaO/?taken-by=shweta.tiwari
---विज्ञापन---
श्वेता तिवारी इंजॉय कर रही हैं मदरहुड, शेयर की अपने बच्चों की तस्वीरें
मुंबई ( 12 जून ) श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी मैटरनिटी लिव इंजॉय कर रही है । अपने नन्हें बेटे के साथ अच्छा खासा वक्त बिता रही हैं। श्वेता इन दिनों बेटे की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। संडे को टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका से मैच जीतकर सेमी फाइनल में पहुंची […]
First published on: Jun 11, 2017 10:44 PM