मुंबई ( 9 मई ) इंडियन नेवी के ऑफिसर्स के साथ वॉलीबॉल खेलते दिखते अक्षय। ये सभी ऑफिसर्स आईएनएस हमला की ड्यूटी में जुटे हुए है। आईएनएस हमला मुंबई के नजदीक मनोरी आईलैंड के पास खड़ी थी और ऐसे में अक्षय ने नेवी ऑफिसर्स के साथ वॉलीबॉल खेला। अक्षय इन दिनों आर बाल्की की फिल्म पैडमैन की शूटिंग मनोरी आइलैंड पर कर रहे हैं। वहीं अक्षय की मुलाकात नेवी के ऑफिसर्स से हुई और फिर शुरू हो गया दोस्ताना मैच। अक्षय कुमार को जब भी मौका मिलता है वो देश के सैनिकों के साथ खेलने में जुट जाते हैं। कई बार अक्षय सैनिकों के साथ दोस्ताना मैच खेलते देखे गए । फिल्म पैडमैन एक अलग किस्म की फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी ए मुरुगनाथम की असल जिंदगी से प्रेरित है । उन्होंने अपनी गांव की औरतों को सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराई थी. अमिताभ बच्चन फिल्म ‘पैडमैन’ में अपनी गेस्ट अपीयरेंस देंगे। डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म के लिए उन्होंने दिल्ली में शूटिंग की थी।
---विज्ञापन---
शूटिंग के दौरान अक्षय का नेवी ऑफिसर्स के साथ वॉलीबॉल मैच
मुंबई ( 9 मई ) इंडियन नेवी के ऑफिसर्स के साथ वॉलीबॉल खेलते दिखते अक्षय। ये सभी ऑफिसर्स आईएनएस हमला की ड्यूटी में जुटे हुए है। आईएनएस हमला मुंबई के नजदीक मनोरी आईलैंड के पास खड़ी थी और ऐसे में अक्षय ने नेवी ऑफिसर्स के साथ वॉलीबॉल खेला। अक्षय इन दिनों आर बाल्की की फिल्म […]
First published on: May 09, 2017 03:19 AM