मुंबई ( 3 जून ) शाहिद कपूर अक्सर अपनी बिटिया मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शाहिद की बेटी मीशा अब ताली बजाना सीख गई है। मीशा का वीडियो शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शाहिद खुश हैं कि बेटी अब बड़ी हो रही है। रोज कुछ ना कुछ सीख रही है और इसकी सबसे ज्यादा खुशी पापा शाहिद के चेहरे पर झलकती है। शाहिद कपूर 26 अगस्त 2016 को एक बेटी के पिता बने थे। अब मीशा 9 महीने से ज्यादा की हो चुकी है। https://www.instagram.com/p/BU2HgEIAxPL/?taken-by=shahidkapoor शाहिद अक्सर अपनी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इंटरनेशल डांस डे के दिन शाहिद ने मीशा का ये वी़डियो शेयर किया जिसमें वो पापा के साथ डांस कर रही है। https://www.instagram.com/p/BTdpMaMgXjL/?taken-by=shahidkapoor&hl=en हाल ही में शाहिद ने अपनी बेटी के साथ ही एक पूल का फोटो भी पोस्ट किया था। फोटो में मीशा पापा के साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही है । तस्वीर में शाहिद मीशा की तरफ बेहद प्यार से देख रहे हैं और मीशा कैमरे की तरफ देख रही है। https://www.instagram.com/p/BTViH4ogfZN/?taken-by=shahidkapoor&hl=en मीशा इस तस्वीर में लेटे और काफी अच्छे मूड में नजर आ रही हैं। मीशा कपूर बॉलीवुड की क्यूटेस्ट स्टार किड्स में एक बन गई हैं। वैसे तो शाहिद कपूर और मीरा दोनों ही कोशिश करते हैं कि मीशा मीडिया की नजरों से दूर रहे हैं । एक बार तो शाहिद मीशा के लिए मीडिया से लड़ भी पड़े थे। https://www.instagram.com/p/BRLqRxIggeE/?taken-by=shahidkapoor&hl=en शाहिद ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी और पिछले साल अगस्त में उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ है । शाहिद और मीरा ने लंबे समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया और फोटोग्राफर्स की नजरों से बचा कर रखा। हाल ही में खुद शाहिद ने पत्नी के साथ बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी । https://www.instagram.com/p/BQPoGo-j4bg/?taken-by=shahidkapoor&hl=en
---विज्ञापन---
शाहिद कपूर ने शेयर किया बेटी का वीडियो, स्टार्स से ज्यादा बच्चे पॉ़पुलर हो रहे हैं
मुंबई ( 3 जून ) शाहिद कपूर अक्सर अपनी बिटिया मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शाहिद की बेटी मीशा अब ताली बजाना सीख गई है। मीशा का वीडियो शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शाहिद खुश हैं कि बेटी अब बड़ी हो रही है। रोज कुछ ना कुछ सीख रही […]
First published on: Jun 02, 2017 11:31 PM