Wednesday, 16 October, 2024

---विज्ञापन---

शाहरूख खान ने स्मृति ईरानी की बेटी की तस्वीर पोस्ट कर किया बड़ा खुलासा

मुंबई (8 मई): बॅालीवुड किंग खान यानी शाहरूख खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर कर बड़ा खुलासा किया है। शाहरूख ने इंस्टाग्राम पर ये खुलासा स्मृति इरानी की बेटी शैनले के बारे में किया है। शैनले ईरानी स्मृति के पति जुबिन की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। शाहरूख ने इंस्टाग्राम पर एक […]

मुंबई (8 मई): बॅालीवुड किंग खान यानी शाहरूख खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर कर बड़ा खुलासा किया है। शाहरूख ने इंस्टाग्राम पर ये खुलासा स्मृति इरानी की बेटी शैनले के बारे में किया है। शैनले ईरानी स्मृति के पति जुबिन की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। शाहरूख ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे बचपन के दोस्त जुबिन की बेटी अब बड़ी हो चुकी है और सुंदर भी। और मैं बताना चाहूँगा कि मैंने ही उसे शैनले नाम दिया था। शाहरुख का यह पोस्ट भारत की टेक्सटाइल मंत्री की उस पोस्ट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में शैनले काफी आकर्षक पोज में थीं। स्मृति ने फोटो के कैप्शन में लिखा था “#फैमिली फोटो। कोई बहुत ही ज्यादा मिस किया जा रहा है। @शैनले ईरानी” स्मृति ने शाहरूख की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा “#यादें, #मित्र, #परिवार। एक बड़ा सीक्रेट बाहर आया है। शैलने हमें लगातार गर्व का अनुभव कराती है।” 41 वर्षीय स्मृति ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था जहाँ उनका करीबी मित्र एकता कपूर ने जोरदार स्वागत किया था। गौरतलब है कि स्मृति राजनेता होने से पहले एक टीवी अभिनेत्री थी और “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” में तुलसी के किरदार से उन्होंने घर घर में प्रसिद्धी पाई थी। जुबिन पेरिस के एक बिजनेसमैन हैं और 2001 में उनकी शादी स्मृति से हुई थी। जुबिन की पहली पत्नी मोना और स्मृति ,स्मृति की जुबिन की शादी से पहले दोस्त हुआ करती थीं । जुबिन के पहले विवाह से दो बच्चे हैं । जुबिन से शादी के बाद स्मृति ही शैनले की देखभाल करती रही हैं।

First published on: May 08, 2017 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.