मुंबई ( 9 जून ) कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में अपना डेयर डेविल अंदाज दिखाया है। जमकर एक्शन सीन्स दिए हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद कर दी। कटरीना ने शार्क के साथ स्वीमिंग किय़ा है। कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमं वो शार्क के साथ स्वीमिंग करती नजर आ रही हैं । ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गय़ा है। लोग कटरीना का शार्क के साथ स्वीमिंग करना आश्चर्य के साथ देख रहे हैं । कैट का यह वीडियो फिलीपींस मेें शूट किया गया है। सफेद कलर का स्विम सूट पहनकर कटरीना शार्क के साथ तैर रही हैॆं। 8 जून को वर्ल्ड ओसिन डे होता है और इसी वजह से शार्क के साथ कटरीना ने अपना स्वीमिंग का वीडियो डाला है। https://www.instagram.com/p/BVEgPRCAGBO/?taken-by=katrinakaif
---विज्ञापन---
शार्क के साथ कटरीना ने किया स्वीमिंग, देखिए वीडियो
मुंबई ( 9 जून ) कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में अपना डेयर डेविल अंदाज दिखाया है। जमकर एक्शन सीन्स दिए हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद कर दी। कटरीना ने शार्क के साथ स्वीमिंग किय़ा है। कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमं वो शार्क के साथ स्वीमिंग […]
First published on: Jun 08, 2017 11:00 PM