मुंबई ( 1 मई ) गायक अंकित तिवारी को रेप के आरोप से बरी हो गए हैं, अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था । इस मामले में पीड़िता के साथ साथ दूसरे गवाह भी अपने बयान से मुकर गए । साथ ही सबूतों के अभाव में भी सरकारी वकील अंकित को दोषी साबित करने में नाकाम रहा । इस केस में अंकित के साथ उनके भाई भी बरी हुए है । उनके भाई पर महिला को धमकाने का केस दर्ज था। इस मामले में अंकित तिवारी को वर्सोवा पुलिस ने मई 2014 में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अंकित पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला सिंगर मदर है और इसी साल अप्रैल महीने में उसने अपना केस वापस ले लिया । महिला ने आरोप लगाया था कि अंकित तिवारी ने शादी का वादा करके अक्तूबर 2012 से दिसंबर 2013 के बीच उसका कई बार बलात्कार किया था. इस केस में घटना के 6 महीने बाद एफआईआर लिखवाई गई थी । कोर्ट ने एफआईआर में हुई देरी को लेकर भी सवाल उठाया था । बहरहाल सिंगल अंकित तिवारी के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात है । अब वो पूरी तरह से अपनी गायिकी पर ध्यान दे सकेंगे। अंकित तिवारी ‘तेरी गलियां’, ‘सुन रहा है ना तू’, ‘तू है कि नहीं’, जैसे हिट गाने गाने को लेकर मशहूर हैं
---विज्ञापन---
रेप केस से बरी हुए अंकित, एक्स गर्लफ्रेंड ने केस वापस लिया
मुंबई ( 1 मई ) गायक अंकित तिवारी को रेप के आरोप से बरी हो गए हैं, अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था । इस मामले में पीड़िता के साथ साथ दूसरे गवाह भी अपने बयान से मुकर गए । साथ ही सबूतों के अभाव में भी […]
First published on: May 01, 2017 06:47 AM