एक लेखक और सिंगर की ज़िंदगी पर बनी रोमांटिक फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का एक और गाना रिलीज़ हो गया है। ‘खोल दे बाहें’ सॉन्ग में आप आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा के बीच एक बार फिर रोमांस देख सकते हैं। इस गाना का म्यूजिक इतना प्यारा है आप इसे सुनने के बाद गुनगुनाते रहेंगे। पहले रिलीज किए गए गानों में परिणीति और आयुष्मान की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस गानें में दोनों को देखकर आंखे ठहर सी जाती है। खास बात यह है कि, इस सॉन्ग की शुरुआत हिंदी में नहीं बल्कि बंगाली में हो रही है। बाद में हिंदी में सॉन्ग आगे बढ़ता है। https://www.youtube.com/watch?v=icNldQfojaw इस गाने को मोनाली ठाकुर ने गाया है। गाने का म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है। सॉन्ग को कौसर मुनीर ने लिखा है और राणा मजुमदार ने लिखा है। आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मेरी प्यारी बिंदु इस साल 12 मई को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु के पांच अलग-अलग ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किये जा चुके हैं. इस फ़िल्म के निर्देशक अक्षय रॉय हैं । फ़िल्म के स्टार्स आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा इन दिनों फ़िल्म के प्रमोशन में बिज़ी हैं।
---विज्ञापन---
रिलीज हुआ ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का प्यारा सा गाना
एक लेखक और सिंगर की ज़िंदगी पर बनी रोमांटिक फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का एक और गाना रिलीज़ हो गया है। ‘खोल दे बाहें’ सॉन्ग में आप आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा के बीच एक बार फिर रोमांस देख सकते हैं। इस गाना का म्यूजिक इतना प्यारा है आप इसे सुनने के बाद गुनगुनाते रहेंगे। […]
First published on: May 04, 2017 04:57 AM