मुंबई ( 27 मई ) ‘द कपिल शर्मा शो’ में रिंकू देवी के किरदार ने बहुत कम समय में ज्यादा सुर्खियां बटोर ली थी। सुनील ग्रोवर का ये किरदार लोग अब भी मिस करते हैं। रिंकू देवी की चाल ढाल और मस्ती अंदाज आपको कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की गुत्थी की याद दिला देती थी। रिंकू साड़ी पहनती थी, मांग में लंबी सिंदूर भरती थी । कपिल के शो में रिंकू की जैसे ही एंट्री होती थी उनके फैन्स खुश हो जाते थे। द कपिल शर्मा शो से रिंकू बाहर हो चुकी है लेकिन रिंकू बगैर कपिल का कॉमेडी शो बेस्वाद हो चुका है। कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर आजकल सोनी टीवी के साथ नया शो सबसे बड़ा कलंदर को तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच उनसे किसी ने रिंकू देवी के किरदार के बारे में पूछ दिया तो सुनील ने कहा कि, ‘रिंकू देवी अभी मैटरनिटी लीव पर है और जल्द ही अपने चाहने वालों को खुशखबरी देगी।’ सुनील ग्रोवर टीवी पर जबरदस्त वापसी की तैयारी में जुटे हैं और इसी वजह से उन्होंने कहा है कि रिंकू देवी मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले दिनो ये खबर भी आई थी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के टैलेंट पर फिदा हो गए हैं फिल्ममेकर अनुराग बसु। अनुराग बसु की आने वाली फिल्म में होगा सुनील ग्रोवर के लिए बहुत खास रोल। सुनील ग्रोवर बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करते रहते हैं लेकिन उनके फैन्स को इंतजार है टीवी पर कॉमेडी शो का। वहीं टीवी शो सबसे बड़ा कलाकार में भी सुनील ने रवीना टंडन के साथ किया था तू चीज बड़ी है मस्त – मस्त गाने पर शानदार डांस ।
---विज्ञापन---
रिंकू देवी मां बनने वाली है, जल्द देगी खुशखबरी !
मुंबई ( 27 मई ) ‘द कपिल शर्मा शो’ में रिंकू देवी के किरदार ने बहुत कम समय में ज्यादा सुर्खियां बटोर ली थी। सुनील ग्रोवर का ये किरदार लोग अब भी मिस करते हैं। रिंकू देवी की चाल ढाल और मस्ती अंदाज आपको कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की गुत्थी की याद दिला देती थी। रिंकू […]
First published on: May 27, 2017 04:52 AM