मुंबई (7 जून): अपने बयानों और ट्वीट्स से मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। आमतौर पर अंडरवर्ल्ड और हॉरर फिल्में बनाने वाले रामू अब महिला सशक्तिकरण पर फिल्म लेकर आए हैं। यह साढ़े 11 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है.इस फिल्म का नाम है ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’। उनकी की ये फिल्म देश में महिलाओं की सेक्सुअल फ्रीडम पर सवाल खड़े करती हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने तारीफ की तो वहीं बाकियों ने इसे शर्मसार करने वाला भी बताया। यह फिल्म एक ऐसी बच्ची के बारे में है जो कि पोर्नस्टार बनना चाहती है लेकिन उसे अपने माता-पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है।
---विज्ञापन---
रामगोपाल वर्मा का नया अंदाज, ‘बेटी बनना चहती है सनी लियोनी’
मुंबई (7 जून): अपने बयानों और ट्वीट्स से मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। आमतौर पर अंडरवर्ल्ड और हॉरर फिल्में बनाने वाले रामू अब महिला सशक्तिकरण पर फिल्म लेकर आए हैं। यह साढ़े 11 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे यू-ट्यूब पर […]
First published on: Jun 07, 2017 11:30 AM