मुंबई (6 जून): ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबती की अगली फिल्म ‘नेने राजू नेने मंत्री’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में राणा ने जोगिंदर नाम के एक राजनेता का अहम किरदार निभाया है। काजल अग्रवाल फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन तेजा कर रहे हैं। वहीं फिल्म निर्देशन तेजा ने बताया कि ‘नेने राजू, नेने मंत्री’ में राणा और काजल के अलावा कैथरीन टेरेसा, नवदीप और आशुतोष राणा की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। इसे तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
---विज्ञापन---
राणा दग्गुबती की आने वाली फिल्म का टीजर रिलीज
मुंबई (6 जून): ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबती की अगली फिल्म ‘नेने राजू नेने मंत्री’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में राणा ने जोगिंदर नाम के एक राजनेता का अहम किरदार निभाया है। काजल अग्रवाल फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका […]
First published on: Jun 06, 2017 03:56 AM