मुंबई ( 12 जून ) कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच हुआ है पैच-अप है टेम्प्रोरी । कटरीना रणबीर के साथ जो सेल्फी और वीडियो शेयर कर रही है ये सब दिखावा है। ब्रेक-अप के बाद एक दूसरे को इग्नोर करने वाले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच अचानक से इतनी क्लोज़नेस देखकर हर कोई दंग हैं.। दोनों एक साथ अपनी फिल्म के सॉन्ग लॉन्च को अटेन्ड करते हैं.. यहां कटरीना रणबीर के साथ मीडिया के सामने खुलकर पोज़ देती हैंय़। वहीं रणबीर भी कटरीना की तारीफों का अम्बार लगा देते हैं। कटरीना ने यहां रणबीर के साथ क्लिक की गई सेल्फी को पोस्ट करके मिस ढिंचैक के साथ साथ हर किसी को हैरान कर दिया। https://www.instagram.com/p/BVHTew4AK-V/?taken-by=katrinakaif कटरीना हर रोज अपना और रणबीर का वीडियो डाल रही है । लेकिन अंदर की बात ये है कि रणबीर और कटरीना के बीच आज भी फासले नहीं हुए हैं कम. जग्गा जासूस के डायरेक्टर अनुराग बासु ने करवाया है टेम्प्रेरी पैच-अप। रणबीर और कटरीना दोनों को अपना करियर बचाने के लिए एक हिट फिल्म की जरूरत है। लि्हाजा दोनों मीडिया के सामने और सोशल मीडिया पर एक दूसरे से नकली दोस्ती किए हुए हैं। https://www.instagram.com/p/BVOrZZxgUac/?taken-by=katrinakaif
---विज्ञापन---
रणबीर-कैट की ये दोस्ती दिखावा है ? फिल्म प्रोमोशन का स्टंट है ?
मुंबई ( 12 जून ) कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच हुआ है पैच-अप है टेम्प्रोरी । कटरीना रणबीर के साथ जो सेल्फी और वीडियो शेयर कर रही है ये सब दिखावा है। ब्रेक-अप के बाद एक दूसरे को इग्नोर करने वाले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच अचानक […]
First published on: Jun 12, 2017 06:36 AM