मुंबई ( 12 जून ) कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म जग्गा जासूस के डांस रिहर्सल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियों के साथ कटरीना ने लिखा है कि उनके और रणबीर के बीच डांस कंपटीशन जारी है। कटरीना कैफ ने जो वीडियो शेयर किया है वो फिल्म के प्रोमोशन का हिस्सा मालूम हो रहा है। कटरीना ने पिछले दिनों भी वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि रणबीर की खातिर उन्हें खराब डांस करना पड़ रहा है ताकि रणबीर इस डांस में शाइन करें। उन्हें जानबूझ कर गलतियां भी करनी पड़ रही है ताकि डांस को लेकर रणबीर का हौसला बना रहे। https://www.instagram.com/p/BVOrZZxgUac/?taken-by=katrinakaif जग्गा जासूस के बिहाइंड द सीन वीडियो की फुटेज डालते हुए बताया था कि डांस में कच्चे रणबीर की हिम्मत बढ़ाने के लिए कैट ने बड़ी कुर्बानी दी । कटरीना का ये भी कहना था कि रणबीर स्क्रीन पर हीरो की तरह चमकें, इसलिए उन्होने धीरे-धीरे डांस किया है और गलतियां की हैं वरना रणबीर का कोई चांस ही नहीं था। कटरीना ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्होंने बलिदान देकर रणबीर शाइन करने का मौका दिया। https://www.instagram.com/p/BU_wt58glNz/?taken-by=katrinakaif जब कटरीना ने ये वीडियो पोस्ट किया उस वक्त रणबीर कपूर करजत में अपनी फ़िल्म – दत्त की शूटिंग कर रहे थे वो लौटें तो उन्हे ख़बर हुई कि कटरीना रणबीर की डासिंग स्किल का मज़ाक बना रही हैं ऐसे में रणबीर ने कैटरीना को खुली चुनौती दी है। https://www.instagram.com/p/BVFRTJ8j8gA/?taken-by=utvfilms https://www.instagram.com/p/BVJcnKkjDGG/?taken-by=utvfilms दो दिन पहले कटरीना ने रणबीर के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की। इस सेल्फी को खुद कटरीना ने खींचा था। सेल्फी में रणबीर कटरीना के साथ डायरेक्टर अनुराग बसु भी दिख रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BVHTew4AK-V/?taken-by=katrinakaif
---विज्ञापन---
रणबीर-कटरीना का डांस मुकाबला जारी है, कैट ने फिर पोस्ट किया वीडियो देखिए
मुंबई ( 12 जून ) कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म जग्गा जासूस के डांस रिहर्सल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियों के साथ कटरीना ने लिखा है कि उनके और रणबीर के बीच डांस कंपटीशन जारी है। कटरीना कैफ ने जो वीडियो शेयर किया है वो फिल्म के […]
First published on: Jun 12, 2017 02:48 AM