Wednesday, 13 November, 2024

---विज्ञापन---

रजनीकांत को डॉन के बेटे ने दी धमकी

मुंबई ( 13 मई ) साऊथ के मेगा स्टार रजनीकांत को धमकी दी गई है। खबर  है कि खुद को हाजी मस्तान का गोद लिया बेटा बताने वाले सुंदर शेखर नाम के एक शख्स ने इस फिल्म को लेकर रजनीकांत को धमकी दी है। दरअसल रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म में मुंबई के कभी डॉन रहे […]

मुंबई ( 13 मई ) साऊथ के मेगा स्टार रजनीकांत को धमकी दी गई है। खबर  है कि खुद को हाजी मस्तान का गोद लिया बेटा बताने वाले सुंदर शेखर नाम के एक शख्स ने इस फिल्म को लेकर रजनीकांत को धमकी दी है। दरअसल रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म में मुंबई के कभी डॉन रहे हाजी मस्तान का रोल कर रहे हैं। शेखर ने रजनीकांत को दिए अपने नोटिस में कहा है कि वह मस्तान को फिल्म में एक स्मगलर या डॉन दिखाने की भूल न करें। उस धमकी वाले वीडियो मेसेज में कहा गया है, ‘मिस्टर रजनीकांत, यह अच्छी बात है कि आपने हाजी मस्तान पर फिल्म बनाने का फैसला लिया,लेकिन ध्यान रखें कि यदि हाजी मस्तान की छवि को आपकी आनेवाली फिल्म में विलेन के रूप में दिखाया गया तो आपको और आपकी टीम को इसकी भरपाई करनी होगी। हमारी पार्टी के लोग फिर आपको छोड़ेंगे नहीं और वे आपके लिए कुछ समस्या खड़ी कर देंगे।’ शेखर ने अपनी धमकी में यह भी कहा है हाजी मस्तान को  स्मगलर और अंडरवर्ल्ड के रूप में पेश करना हमारे लिए अपमानजनक होगा  और यह हमें बिल्कुल गवारा नहीं। उन्हें स्मगलिंग और अंडरवर्ल्ड ऐक्टिविटी की वजह से किसी भी कोर्ट से अपराधी साबित नहीं किया गया

First published on: May 13, 2017 12:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.