मुंबई ( 10 मई ) अपनी सिंगिंग के लिए मशहूर जस्टिन बीबर भारत पहुंच चुके हैं। बीबर आज जिस मुकाम पर हैं वह हर कोई जानता है। कुछ साल पहले तक ये भी नहीं जानते थे कि वह एक दिन इस मुकाम तक पहुंचेंगे। जस्टिन की मां ने उनका एक वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया था जिसने आज उन्हें इस स्टारडम तक पहुंचा दिया। 12 साल की उम्र में जस्टिन की मां ने अपने कैमरा फोन से जस्टिन का एक सिंगिंग वीडियो बनाया और उसे उनके फादर के अकांउट से यू-ट्यूब पर शेयर पर शेयर कर दिया। दूसरे बच्चों की तरह ही यू-ट्यूब क्या होता है उस उम्र में शायद ही जस्टिन को पता हो। 2007 में क्रिश ब्राउन के हिट नंबर विद यू को गाकर जस्टिन ने यू-ट्यूब पर सबको अपना फैन बना लिया और वो सिलसिला अभी तक जारी है। जस्टिन बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत शो करेंगे। शो को दिल्ली की व्हाइट फॉक्स इंडिया कंपनी ऑर्गनाइज कर रह https://www.youtube.com/watch?v=eQOFRZ1wNLw
---विज्ञापन---
यूट्यूब पर ये वीडियो डालकर फेमस हुए जस्टिन बीबर
मुंबई ( 10 मई ) अपनी सिंगिंग के लिए मशहूर जस्टिन बीबर भारत पहुंच चुके हैं। बीबर आज जिस मुकाम पर हैं वह हर कोई जानता है। कुछ साल पहले तक ये भी नहीं जानते थे कि वह एक दिन इस मुकाम तक पहुंचेंगे। जस्टिन की मां ने उनका एक वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया […]
First published on: May 10, 2017 05:21 AM