लखनऊ (21 अप्रैल): योगी आदित्यनाथ सरकार ने यश भारती सम्मान की जांच कराने का आदेश दिया है। ये सम्मान मुलायम सिंह यादव ने शुरू किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मान में दी जाने वाली राशि के दुरुपयोग की जांच कराएंगे। इस सम्नान में 11 लाख रुपए कैश और 50 हजार रुपए महीना दिया जाता है। अमिताभ बच्चन, उनके परिवार के कई लोगों को ये सम्नान मिल चुका है। नसीरुद्दीऩ शाह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे फिल्मी कलाकारों को भी ये सम्मान दिया जा चुका है।
---विज्ञापन---
यश भारती’ सम्मान की जांच करवाएंगे योगी आदित्यनाथ, बच्चन परिवार को मिला चुका है अवॉर्ड
लखनऊ (21 अप्रैल): योगी आदित्यनाथ सरकार ने यश भारती सम्मान की जांच कराने का आदेश दिया है। ये सम्मान मुलायम सिंह यादव ने शुरू किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मान में दी जाने वाली राशि के दुरुपयोग की जांच कराएंगे। इस सम्नान में 11 लाख रुपए कैश और 50 हजार रुपए महीना दिया जाता है। अमिताभ […]
First published on: Apr 21, 2017 04:45 AM