मुंबई ( 25 मई ) फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम के साथ अगली फिल्म में काम करेंगी। ऐश्वर्या पहले भी मणिरत्नम के साथ गुरू और रावण फिल्म में काम कर चुकी है। ऐश्वर्या की नई फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी। इस फिल्म को हिंदी और तमिल दो भाषाओं में शूट किया जाएगा। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ हीरो कौन होगा ये फिलहाल तय नहीं है। मां बनने के 4 साल बाद ऐश्वर्या हिन्दी फिल्मों में लौटी। पिछले 2 सालों में वो सरबजीत, जज्बा और ऐ दिल है मुश्किल में दिखी। फिल्म सरबजीत के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला तो वहीं ऐ दिल है मुश्किल हिट फिल्म रही। फिल्म में ऐश्वर्या की खूबसूरती को बहुत सराहा गया। पिछले दिनों ऐश्वर्या के बारे में ये खबर आई कि अब वो सोशल मीडिया से जुड़ने पर विचार कर रही हैं। ऐश्वर्या ने कान से एक वीडियो कॉल के दौरान मीडिया को बताया, ‘मुझे लगता है कि अब सोशल मीडिया से जुड़ने का समय आ गया है, जिसके बारे में सब मुझसे पूछते रहते हैं. आपके उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद। मैं जरूर इस पर विचार करूंगी।’ गौरतलब है कि ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इसके जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं.
---विज्ञापन---
मणिरत्नम के साथ एक बार फिर काम करेंगी ऐश्वर्या, साइन की नई फिल्म
मुंबई ( 25 मई ) फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम के साथ अगली फिल्म में काम करेंगी। ऐश्वर्या पहले भी मणिरत्नम के साथ गुरू और रावण फिल्म में काम कर चुकी है। ऐश्वर्या की नई फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी। इस फिल्म को हिंदी और तमिल दो भाषाओं में […]
First published on: May 25, 2017 03:22 AM