लखनऊ(24 मार्च): आगरा में फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे एक्टर संजय दत्त ने गुरुवार को शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाकर जियारत की। – उन्होंने पुराना धागा खोला और नई मन्नत मांगने के साथ फिल्म की सफलता की दुआ मांगी। संजय दत्त की मौजूदा चोट को देखते हुए सज्जादानशी सैफ मियां ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। -फिल्म की यूनिट के कुछ साथियों के साथ शाम 6 बजे संजय दत्त फतेहपुर सीकरी पहुंचे। -सीकरी पहुंचे संजय दत्त का सज्जादानशीन सैफ मियां ने स्वागत किया और उनसे गुल और चादरपोशी कराई। -संजय दत्त इससे पहले पिछले सालअमर सिंह के साथ सीकरी आकर शेख सलीम चिश्ती के दरबार में मन्नत का धागा बांध चुके हैं। -उन्होंने पिछली मन्नत के बारे में कुछ खास नहीं बताया, लेकिन धागा खोलने से मन्नत पूरी होने की बात स्पष्ट हो गई। -इस दौरान उनके साथ लोकल प्रोड्यूसर राणा और विकी भी मौजूद रहे।
---विज्ञापन---
‘भूमि’ की सफलता के लिए चादर चढाने पहुंचे संजय दत्त
लखनऊ(24 मार्च): आगरा में फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे एक्टर संजय दत्त ने गुरुवार को शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाकर जियारत की। – उन्होंने पुराना धागा खोला और नई मन्नत मांगने के साथ फिल्म की सफलता की दुआ मांगी। संजय दत्त की मौजूदा चोट को देखते हुए सज्जादानशी सैफ मियां ने उनके […]
First published on: Mar 24, 2017 05:17 AM