Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने की वजह से सोनम की हुई किरकिरी

मुंबई ( 30 मई ) सोनम कपूर का एक बार फिर ट्विटर पर बन गया है तमाशा। सोनम को ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। इस बार वो भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने की वजह से विवादों में आ गई हैं। दरअसल सोनम ने हाल ही में अपनी बहन रिया कपूर […]

मुंबई ( 30 मई ) सोनम कपूर का एक बार फिर ट्विटर पर बन गया है तमाशा। सोनम को ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। इस बार वो भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने की वजह से विवादों में आ गई हैं। दरअसल सोनम ने हाल ही में अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर ‘RHESON’ नाम का ब्रांड लॉन्च किया। ये एक डिजाइनर कपड़ों का ब्रांड हैं जिसका नाम सोनम और रिया के नाम को मिलकर रखा गया है। अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए सोनम ने अपने सोशल मीडिय़ा पेज से कई पोस्ट किए, जिसमें से एक पोस्ट में भारत का नक्शा शेयर कर के बताया कि भारत के अलग-अलग शहरों में कहां-कहां उनके स्टोर उपलब्ध हैं।  सोनम ने भारत के नक्शे से कश्मीर गायब कर दिया । जब तक सोनम को अपनी गलती का पता चलता उनका बिना कश्मीर वाला भारत का नक्शा वायरल हो गया । हालांकि बाद में सोनम ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। ये पहला मौका नहीं इससे पहले भी सोनम ने भारत के राष्ट्रगान कोे बदल दिया था। किसी और गाने को भारत का राष्ट्र गान बता दिया था जिसको लेकर सोनम की बहुत किरकिरी हुई थी।

First published on: May 30, 2017 01:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.