
लंदन ( 23 मई ) करीना कपूर की ननद सोहा अली खान प्रेगनेंट है। इन दिनों सोहा लंदन में है, वहां आराम कर रही है। लेकिन एक मामले में वो भाभी करीना को फौलो कर रही हैं। जिस तरह करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करते हुए बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया था, उसी तरह सोहा भी कर रही हैं।

हाल ही में कुनाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सोहा अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। इस फोटो में ये कपल लंदन की स्ट्रीट में बैठा हुआ नजर आ रहा है। सोहा को अभी तीन महीने की प्रेग्नेंसी हैं। कुछ दिन पहले सोहा ने भी इंस्टाग्राम पर हसबैंड के साथ एक फोटो शेयर किया था और लिखा था मॉम टू बी।
https://www.instagram.com/p/BT_1ITvhVIU/?taken-by=sakpataudi
सोहा और कुणाल फिलहाल छुट्ठियों पर है। एक दूसरे के साथ मुंबई की गर्मी से दूर वो लंदन में घूम रहे हैं।