मुंबई (30 मई): ब्रिटेन की कंज़रवेटिव पार्टी के लिए प्रचार करने वाली संस्था ‘कंज़रवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ ने आगामी चुनावों के मद्देनज़र यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री टेरीसा मे के समर्थन में एक हिंदी गाना ‘टेरीसा के साथ’ लॉन्च किया है। वीडियो में कहा गया है कि टेरीसा मज़बूत और स्थिर सरकार देंगी। बतौर रिपोर्ट्स, ब्रिटेन में करीब 16 लाख ब्रिटिश भारतीय रहते हैं। देखें वीडियोः
---विज्ञापन---
ब्रिटिश पीएम के समर्थन में हिंदी गाना लॉंच – देखें वीडियो
मुंबई (30 मई): ब्रिटेन की कंज़रवेटिव पार्टी के लिए प्रचार करने वाली संस्था ‘कंज़रवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ ने आगामी चुनावों के मद्देनज़र यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री टेरीसा मे के समर्थन में एक हिंदी गाना ‘टेरीसा के साथ’ लॉन्च किया है। वीडियो में कहा गया है कि टेरीसा मज़बूत और स्थिर सरकार देंगी। बतौर रिपोर्ट्स, ब्रिटेन में […]
First published on: May 30, 2017 11:33 AM