लॉस एंजलिस ( 2 मई ) हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के सिक्वल में भी काम करने की इच्छा जता रही हैं। सिक्वल में वो अपने किरदार बेले को एक नये अवतार में ढालना चाहती हैं। एम्मा वॉटसन का कहना है कि, ‘मैं सिक्वल में काम करना चाहती हूं । मैं हमेशा अपने किरदार बेले के बारे में सोचती हूं। सिक्वल में बेले टीचर बन जाएगी और वो महल में एक लाइब्रेरी चलाएगी। लाइब्रेरी में गांव के लोग भी आ सकेंगे. मुझे लगता है फिल्म में कुछ ऐसा होना चाहिए बेले का रोल’ । ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ रिलीज के बाद से दुनिया भर में अच्छी कमाई कर रही है । फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारे इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं
---विज्ञापन---
‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के सिक्वल में काम करना चाहती हैं एम्मा वॉटसन
लॉस एंजलिस ( 2 मई ) हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के सिक्वल में भी काम करने की इच्छा जता रही हैं। सिक्वल में वो अपने किरदार बेले को एक नये अवतार में ढालना चाहती हैं। एम्मा वॉटसन का कहना है कि, ‘मैं सिक्वल में काम करना चाहती हूं । मैं हमेशा […]
First published on: May 01, 2017 11:36 PM