मुंबई ( 11 मई ) वो बॉलीवुड सितारे जिनके लाखों फैन्स वो जस्टिन बीबर के लिए क्रेजी दिखे। जस्टिन बीबर का शो देखने बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए जस्टिन बीबर के शो में बॉलीवुड के कई सितारे दिखे। रवीना टंडन अपने बच्चों के साथ कान्सर्ट में नजर आई । कुछ स्टार्स अकेले तो कई सितारे अपने परिवार के साथ दिखे। हवा हवाई श्रीदेवी भी बेटी और पति के साथ जस्टिन के शो में पहुंची। श्री देेवी की फैमिली के साथ अमर सिंह भी नजर आए।
मलाइका और अरबाज भी बेटे अरहान की खातिर एक साथ शो देखने पहुंचे। यूं तो दोनों अलग-अलग रहते है लेकिन जस्टिन के शो ने इनको एक कर दिया। आलिया भट्ट भी जस्टिन बीबर के शो में पहुंची थी। आलिया रेड कार्पेट पर कुछ अलग अंदाज में दिखी। जस्टिन के शो का आलिया ने खूब लुत्फ उठाया । शो के दौरान आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ वो झूमती दिखी। उन्होंने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। https://www.instagram.com/p/BT64Lz7Fo7s/?taken-by=aliaabhatt सलमान खान की बहन अर्पिता भी पति आयुष और अपनी फ्रेंड्स के साथ जस्टिन के शो में पहुंची थी https://www.instagram.com/p/BT7uLyJDbbv/?taken-by=arpitakhansharma बिपाशा बसु और करण ग्रोवर भी इंटरनेशनल प़ॉप स्टार का गाना सुनने पहुंचे लेकिन ये शो देख नहीं पाए । बिपाशा को इस बात का बहुत अफसोस है और उन्होंने इसका जिक्र इंस्टाग्राम पर भी किया है। https://www.instagram.com/p/BT68or4ADvL/?taken-by=bipashabasu